#CGStandsWithRahulGandhi : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का कैंपेन, विधायक अमितेश शुक्ल बोले- राहुल आधुनिक भारत के महात्मा गांधी
#CGStandsWithRahulGandhi : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का कैंपेन, MLA Amitesh Shukla said – Rahul is the Mahatma Gandhi of modern India
रायपुरः Rahul is the Mahatma Gandhi of modern India कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया पर #CGStandsWithRahulGandhi कैंपेन चला रही है। पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायक और कार्यकर्ता #CGStandsWithRahulGandhi के साथ एक वीडियो संदेश देंगे। जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले और अडानी-मोदी के रिश्ते को लेकर सवाल करेगी।
Rahul is the Mahatma Gandhi of modern India इसे लेकर प्रदेश वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक अमितेश शुक्ल का बयान सामने आया है। अमितेश शुक्ल का कहना है कि राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं। राहुल गांधी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा सत्य बोलते हैं।
बता दें कि इस कैंपेन के जरिए कांग्रेसी नेता वीडियो बनाकर कई मुद्दों पर सवाल पूछेंगे। और इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करेंगे। जिसमें फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर हैशटैग ट्रेंड चलाया जाएगा। ये कैंपेन AICC के दिशा निर्देश के बाद आयोजित हो रहा है।

Facebook



