विधायक सन्तराम नेताम ने ग्रामीणों के साथ खेली जमकर होली, सभी को दी पर्व की शुभकामनाएं

विधायक सन्तराम नेताम ने ग्रामीणों से साथ खेली जमकर होली, सभी को दी पर्व की शुभकामनाएं MLA Santram Netam played Holi fiercely with villagers, wishing everyone a happy festival

  •  
  • Publish Date - March 18, 2022 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

celebrate holi

केशकाल। MLA Santram Netam celebrate holi पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । होली त्योहार को सभी समाज के लोग अपने अपने तरीका से मनाते हैं । इसी तरह केशकाल विधानसभा के विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने अपने गृहग्राम पलना में माता पिता और ग्रामीणों के साथ होली का त्योहार मनाया । इस दौरान विधायक ने सभी प्रदेशवासियों को भी होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।

ये भी पढ़ें: बंगालः मालदा में ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार 15 लोग घायल

विधायक सन्तराम नेताम ने ग्रामीणों और बच्चों को होली के उपलक्ष्य में उपहार दिए और सभी को हर्बल गुलाब लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा अधिकतर लोगों की सोच है कि शहरों में ही होली त्योहार सबसे ज्यादा मनाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। हम गांव में जन्म लिए हैं और बचपन से हम सब मिल कर गांव में ही होली बनाते आ रहे हैं। इसी के चलते आज भी होली अपने माता पिता मित्रो और ग्रामीणों के साथ मिल कर होली बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के वैध तरीके से ऊर्जा खरीदने का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए: सरकारी सूत्र

ताजा खबर