MMI Diagnostics Center Raipur : MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी 65 प्रतिशत छूट
MMI Diagnostics Center Raipur : MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का मंगलवार 9 अप्रैल यानी आज डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने शुभारंभ किया।
MMI Diagnostics Center Raipur
रायपुर : MMI Diagnostics Center Raipur : समाज सेवा के क्षेत्र में MMI अस्पताल ने एक और सराहनीय और बड़ा कदम उठाया है। MMI अस्पताल की तरफ से आमापारा चौक में बनाए गए MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का मंगलवार 9 अप्रैल यानी आज डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने शुभारंभ किया। यहां10 अप्रैल से जांच शुरू हो जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वहीं MMI इंस्टीट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्र गोयल उपस्थित रहे।
जांच में मिलेगी 65 प्रतिशत की छूट
MMI Diagnostics Center Raipur : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर में मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी प्रकार की जांच पर 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच यहां नुन्यतम शुल्क में की जाएगी। अब मरीजों को एक ही छत के नीचे MRI, CT Scan,डिजिटल मेमोग्राफी, X Ray,CT एंग्लो जांच की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर जांच करने के लिए विश्व स्तरीय मॉडर्न मशीनों का उपयोग किया जाएगा। ये मशीने ऑटोमेशन और AI खूबियों से लैस है। इतना ही नहीं MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क जांच की सुविधा भी है।

Facebook



