मोहन भागवत आज जशपुर में करेंगे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण, कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता

mohan bhagwat in jashpur: जिला मुख्यालय जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण आज किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

मोहन भागवत आज जशपुर में करेंगे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण, कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: November 14, 2022 10:14 am IST

mohan bhagwat in jashpur: जशपुर। जिला मुख्यालय जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण आज किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। बता दें कि पूरे 9 साल के बाद जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12.00 बजे बिरसा मुंडा प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण करते हुए शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे व दोपहर 2.00 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद आरएसएस प्रमुख रडजीता स्टेडियम जशपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे ।

read more:  होटल में जबरन हो रहा था लड़की का रेप, लोगों ने घेरा तो युवक ने दूसरी मंजिल से युवती को नीचे फेंका

 ⁠

आरएसएस चीफ मोहन भगवत के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं सांसद राज्यसभा रामविचार नेताम, कमल चंद भंजदेव, रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय, आदिवासी कद्दावर नेता नंद कुमार साय, बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, जशपुर राजघराने के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सांसद रणविजय सिंह जूदेव समेत जिले से प्रदेश स्तरीय तमाम बड़े भाजपा के दिग्गज नेता समेत कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

read more: प्रदेश में तापमान में गिरावट का दौर जारी, राजधानी सहित कई संभागों में बढ़ी ठंड, तापमान 10.3 डिग्री के पार

mohan bhagwat in jashpur: जिले से अनावरण कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की जानकारी मिल रही है। जशपुर के पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मार्गदर्शन में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कार्यक्रम होगा । दिन के सभी कार्यक्रम के पश्चात मोहरन भागवत वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर में बैठक कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com