NIA Raid In Mohla-Manpur : BJP नेता बिरजू हत्याकांड मामले पर NIA की रेड, प्रदेश के इन 6 ठिकानों पर की छापेमारी, मिले कई अहम सबूत

BJP नेता बिरजू हत्याकांड मामले पर NIA की रेड...NIA Raid In Mohla-Manpur: NIA raid on BJP leader Birju murder case, raided 6 locations

  • Reported By: Jitendra Gaikwad

    ,
  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 12:56 PM IST

NIA Raid In Mohla-Manpur | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • BJP नेता बिरजू हत्याकांड मामले पर NIA की रेड,
  • 6 ठिकानों पर छापेमारी, मिले कई अहम सबूत,
  • कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त,

मोहला-मानपुर: NIA Raid In Mohla-Manpur : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की हत्या और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में माओवादी संगठन से जुड़े संदिग्धों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए, जिससे मामले में नए सुराग मिलने की उम्मीद है।

Read More : Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

छह ठिकानों पर एक साथ दबिश

NIA Raid In Mohla-Manpur : एनआईए की टीम ने जिले के छह अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों के ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के ठिकानों पर छापा मारा। इसमें दो शिक्षकों सहित कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, जो माओवादी गतिविधियों में सहायता और सशस्त्र कैडरों को शरण देने के संदेह में हैं। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। इन डिजिटल डिवाइसेज़ की जांच से माओवादियों के नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है।

Read More : Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

भाजपा नेता की हत्या और एनआईए की जांच

NIA Raid In Mohla-Manpur : भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की हत्या अक्टूबर 2023 में माओवादियों द्वारा इंसास राइफल से गोली मारकर की गई थी। छत्तीसगढ़ में बढ़ती माओवादी हिंसा और टेरर फंडिंग नेटवर्क को देखते हुए 8 मार्च 2024 को एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली। इसके बाद से एजेंसी देशभर में माओवादी संगठनों के नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। एनआईए की यह छापेमारी माओवादी संगठनों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है। जांच एजेंसी उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से माओवादियों को समर्थन और फंडिंग उपलब्ध करवा रहे हैं।

"भाजपा नेता बिरजू राम ताराम" की हत्या कब हुई थी?

भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की अक्टूबर 2023 में इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एनआईए ने "माओवादी संदिग्धों" के खिलाफ कार्रवाई कब शुरू की?

एनआईए ने 8 मार्च 2024 को इस मामले को अपने हाथ में लिया और माओवादी आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई शुरू की।

"एनआईए की छापेमारी" में क्या बरामद हुआ?

छापेमारी में मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

क्या "माओवादी संगठन" से जुड़े कोई लोग गिरफ्तार हुए हैं?

अभी तक कोई गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एनआईए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

"भाजपा नेता की हत्या" में किन लोगों पर संदेह है?

एनआईए को संदेह है कि माओवादी सशस्त्र कैडरों को शरण और सहायता देने वाले दो शिक्षक सहित कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स इस हत्या में शामिल हो सकते हैं।