Reported By: Jitendra Gaikwad
,NIA Raid In Mohla-Manpur | Image Source | IBC24
मोहला-मानपुर: NIA Raid In Mohla-Manpur : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की हत्या और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में माओवादी संगठन से जुड़े संदिग्धों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए, जिससे मामले में नए सुराग मिलने की उम्मीद है।
NIA Raid In Mohla-Manpur : एनआईए की टीम ने जिले के छह अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों के ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के ठिकानों पर छापा मारा। इसमें दो शिक्षकों सहित कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, जो माओवादी गतिविधियों में सहायता और सशस्त्र कैडरों को शरण देने के संदेह में हैं। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। इन डिजिटल डिवाइसेज़ की जांच से माओवादियों के नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है।
NIA Raid In Mohla-Manpur : भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की हत्या अक्टूबर 2023 में माओवादियों द्वारा इंसास राइफल से गोली मारकर की गई थी। छत्तीसगढ़ में बढ़ती माओवादी हिंसा और टेरर फंडिंग नेटवर्क को देखते हुए 8 मार्च 2024 को एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली। इसके बाद से एजेंसी देशभर में माओवादी संगठनों के नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। एनआईए की यह छापेमारी माओवादी संगठनों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है। जांच एजेंसी उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से माओवादियों को समर्थन और फंडिंग उपलब्ध करवा रहे हैं।