Virendra Tomar Latest News: पुलिस कस्टडी में कटेगी सूदखोर वीरेंद्र तोमर की रात, कोर्ट से मिली एक दिन की रिमांड, कल फिर होगी पेशी
पुलिस कस्टडी में कटेगी सूदखोर वीरेंद्र तोमर की रात, Moneylender Virendra Tomar will spend the night in police custody
- वीरेंद्र सिंह तोमर को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, सोमवार को फिर होगी पेशी।
- पुलिस की छापेमारी में 40 करोड़ की रजिस्ट्री, 3.5 करोड़ का सोना और 10 लाख की चांदी जब्त की गई।
- आरोपी पर सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं।
रायपुरः Virendra Tomar Latest News: राजधानी पुलिस ने सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर का जुलूस निकाला। इस दौरान वीरेंद्र तोमर बेहोश हो गया। लंगड़ाते हुए चल रहा था। बनियान फटी हुई थी। जूलुस के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है। सोमवार को फिर से वीरेंद्र तोमर को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसकी रात पुलिस कस्टडी में बीतेगी।
जानिए कौन है वीरेंद्र सिंह तोमर?
Virendra Tomar Latest News: वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर रायपुर का आदतन अपराधी है। आरोप के अनुसार अपने छोटे भाई रोहित तोमर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सूदखोरी का काम करता है। आरोपी कर्जदारों से मूलधन से ज्यादा ब्याज वसूलते और पैसे नहीं देने पर मारपीट करते। वीरेंद्र सिंह तोमर पर पहला मामला 2006 में दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसे आदतन अपराधियों की लिस्ट में डाला है। वीरेंद्र के खिलाफ 6 से ज्यादा अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। इनमें मारपीट, उगाही, चाकूबाजी, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट के केस शामिल है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, करीब 5 महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने वीरेंद्र के भाई रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई थी। FIR के बाद से रोहित तोमर फरार हो गया। रोहित के फरार होने के बाद उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के घर की तलाशी ली तो उसके घर में अवैध हथियार पुलिस को मिला था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी। वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की फरारी के बाद पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए उनके करीबियों के ठिकानों में रेड मारी थी। पुलिस ने करीबियों के घरों में छापेमारी के दौरान 40 करोड़ से अधिक की रजिस्ट्री के दस्तावेज, साढ़े तीन करोड़ का सोना और 10 लाख की चांदी जब्त की है। जांच में बैंक पासबुक, चेक और एटीएम भी मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि यह संपत्ति उन लोगों की है, जिन्होंने तोमर ब्रदर्स से सूद पर पैसे लिए थे। बाद में ब्लैकमेलिंग के जरिए उनकी संपत्ति के दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए।
इन्हें भी पढ़ें
- Baba Bageshwar Dham Yatra: धीरेंद्र शास्त्री को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, शाहनवाज़ मलिक बोले- हम एक हैं, कोई भेदभाव नहीं
- Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज! गरेना ने जारी किए नए Free Fire Max Redeem Codes, फ्री में मिलेगा लक्जरी आइटम्स
- Balrampur News: चोरी की वारदातों पर पुलिस का जबरदस्त पलटवार!… करोड़ों की ज्वेलरी चुराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह धराशायी

Facebook



