Rain Alert in Madhya Pradesh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है। दक्षिण बस्तर में मानसून का असर ज्यादा है और वहां पर भारी बारीश होने के अनुमान लगाए जा रहे है। रविवार से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ है, जिसके बाद सामान्य से कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 13 से घटकर 10 रह गई है।
आने वाले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में औसत के बराबर बारिश हो जाएगा। आज दोपहर रायपुर में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। लोरमी में भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे 60 से अधिक गांव 20 घंटे से अधिक समय के लिए ब्लैक आउट हो गए।