इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ओवल के मैदान में 50 साल बाद जीता मैच
इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास! 4th Test: India (191 and 466) beat England (290 and 210) by 157 runs at The Oval
ओवल: टीम इंडिया ने अंग्रेजों की धरती पर इतिहास रच दिया है। दरअसल टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भरतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
Read More: 6.5 करोड़ EPFO के खाताधारकों को सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात, जानिए कब खाते में आएगा पैसा
बता दें कि ओवल में जीत के लिए टीम इंडिया को लंबा इंतजार करना पड़ा है। इससे पहले भरतीय टीम ने साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था। यानि 50 साल बाद भारत ने ओवल के मैदान में जीत दर्ज की है।
4th Test: India (191 and 466) beat England (290 and 210) by 157 runs at The Oval pic.twitter.com/PPLbKQBKfu
— ANI (@ANI) September 6, 2021

Facebook



