कल से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ में बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

Chhattisgarh budget session 2023

रायपुर : Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ में बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, भाजपा इस मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

यह भी पढ़े : सातवीं मंजिल से गिरी युवती, घरों में करती थी ये काम, हत्या-आत्महत्या को लेकर उलझी पुलिस 

सरकार ने जनता से केवल वादाखिलाफी की

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly :  नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ”राज्य में कांग्रेस की सरकार को तीन वर्ष हो चुके हैं और सरकार ने जनता से केवल वादाखिलाफी की है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी, किसानों को बोनस, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार का वादा किया था। लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है।”

यह भी पढ़े : क्‍या है दुनिया की सबसे पावरफुल करेंसी के पीछे का इतिहास, जानें कब छपा था पहला डॉलर

इस सत्र में है छह कार्य दिवस

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly :  कौशिक ने कहा, ”विधानसभा सत्र कल से प्रारंभ हो रहा है। इस ​सत्र में कुल छह कार्य दिवस है। इस छह कार्य दिवस में सरकार का कार्य भी है। उसके साथ अनुपूरक बजट भी आएगा। जितना भी समय है उसमें हम लोगों का पूरा प्रयास होगा कि प्रत्येक दिन छत्तीसगढ़ के जनहित के जो मुद्दे हैं, लोगों की जो भावनाएं है, लोगों की जो अपेक्षाएं है और राज्य की जो समस्याएं है उसे हम प्रश्न के माध्यम से, ध्यानाकर्षण के माध्यम से, स्थगन के माध्यम से तथा अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उठाने का प्रयास करेंगे।”

यह भी पढ़े : दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ऋतिक रोशन, 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लेंगे सात फेरे! 

किसानों को है खाद, बीज की समस्या

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly :  उन्होंने कहा, ”आज मुख्य रूप से किसानों को खाद, बीज की समस्या है।राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति है। जिस प्रकार से सरकार चल रही है और संवैधानिक संकट की स्थिति है तथा भ्रष्टाचार है, हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम विधानसभा के एक—एक दिन, एक—एक घंटे और एक—एक मिनट का उपयोग करें।” उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित में जो भी हो सकता है वह सारे मुद्दे उठाए जाएंगे, उसका जवाब चाहेंगे। उनका कहना था कि जिस प्रकार से लगातार अनाचार की घटनाएं हो रही है, नशे के कारोबार और युवा वर्ग नशे का शिकार हो गया है, प्रदेश की जनता कराह रही है, हम पूरा प्रयास करेंगे कि सारे मुद्दे आए।

यह भी पढ़े : ‘झाड़ा सिरहा’ के नाम से जाना जाएगा यहां का इंजीनियरिंग कॉलेज, तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

भाजपा ​कर रही विपक्षी धर्म का पालन : कुलदीप जुनेजा

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly :  इधर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी कर ली है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहा कि विपक्ष के सभी आरोपों को जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि भाजपा​ विपक्षी धर्म का पालन कर रही है, इसलिए वह अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, लेकिन वह विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की संख्या से परिचित है।

यह भी पढ़े : “फिर चला मामा का बुलडोजर” हत्या के आरोपी का घर हुआ जमींदोज, इस बात को लेकर शख्स को उतार दिया था मौत के घाट 

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly :  जुनेजा ने कहा, ”उम्मीद है कि विपक्ष मुद्दे के आधार पर अपनी बात रखेगा तथा सरकार उसका जवाब देगी लेकिन यदि केवल हंगामा करना ही उनका मकसद है तब कुछ नहीं कहा जा सकता है।” छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार 20 जुलाई से प्रारंभ होकर इस महीने की 27 तारीख तक तय किया गया है। राज्य में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के एक विभाग से इस्तीफा देने और उससे उपजे राजनीतिक हालात के बाद इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें