‘झाड़ा सिरहा’ के नाम से जाना जाएगा यहां का इंजीनियरिंग कॉलेज, तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
'झाड़ा सिरहा' के नाम से जाना जाएगा यहां का इंजीनियरिंग कॉलेजः Jagdalpur's engineering college will be known as 'Jhada Sirha'
Jagdalpur's engineering college
रायपुरः Jagdalpur’s engineering college शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर अब ‘‘झाड़ा सिरहा के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस महाविद्यालय का नामकरण ‘झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर‘ किया गया है।
Read more : “फिर चला मामा का बुलडोजर” हत्या के आरोपी का घर हुआ जमींदोज, इस बात को लेकर शख्स को उतार दिया था मौत के घाट
Jagdalpur’s engineering college उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों की मांग पर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नामकरण झाड़ा सिरहा के नाम पर करने की घोषणा की थी। जिसके परिपालन में इस आशय का आदेश कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी किया गया है।
Read more : नूपुर शर्मा का वीडियो देखना पड़ा महंगा, युवक को 6 बार चाकू से गोदा, नूपुर का नाम हटाने के बाद दर्ज हुई FIR

Facebook



