Lumpy Virus: प्रदेश के इस जिले में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, चपेट में आए 200 से अधिक मवेशी…
Lumpy virus spreading rapidly in this district of the state एक बार फिर लंपी वायरस की चपेट में 200 से अधिक मवेशी आए।
More than 200 cattle were affected by the lumpy virus in Kawardha.
Lumpy virus spreading rapidly in this district : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर लंपी वायरस की चपेट में 200 से अधिक मवेशी आए। लगातार तेजी से फैल रहा ये लंपी वायरस बेहद ही खतरनाक है। ऐसा नजारा इन दिनों अधिकांश गांवों में दिख रहा है क्योंकि लंपी वायरस की चपेट में आकर मवेशी बीमार हो रहे है।
लोहारा नगर पंचायत में लंपी वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण देखे गए। संक्रमित मवेशियों को पशु चिकित्सालय लाया गया। बावजुद इसके मवेशी बाजार में अब तक बैन नहीं लगा। इस वायरस की तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है।
Lumpy virus spreading rapidly in this district : तेजी से बढ़ते लंपी वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की। पशु चिकित्सा विभाग के अफसरों ने डॉक्टरों को निर्देश दिए है कि किसी भी गांव में पशुपालकों की ओर से सूचना मिलने के बाद तत्काल टीकाकरण, दवाई की व्यवस्था करें।

Facebook



