Bilaspur Road Accident News: बाइक से गिरकर हुई मां की मौत, फिर बेटे और दोस्त की भी गई जान, दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम
Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
Bilaspur Road Accident News/Image Credit: IBC24 X Handle
- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हुए दो सड़क हादसे।
- एक हादसे में महिला की हुई मौत।
- दूसरे हादसे में महिला के बेटे और उसके दोस्त ने गंवाई जान।
Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला, बेटा व उसका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। पहले महिला की बाइक से गिरकर मौत हुई, बाद में मृतक मां को देखने जा रहा बेटा और उसका दोस्त हादसे का शिकार हो गए।
बाइक से गिरने से हुई महिला की मौत
Bilaspur Road Accident News: मिली जानकारी के मुताबिक घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। जहां ग्राम अरईबंद निवासी इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब थी। उसे बाइक में बिठाकर इलाज के लिए तखतपुर ले जा रहे थे। इसी बीच बाइक से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।
कैसे हुई महिला के बेटे और दोस्त की मौत
Bilaspur Road Accident News: मां की मौत की सूचना पर बेटा संत बंजारे अपने दोस्त जितेंद्र बंजारे के साथ उसे देखने के लिए बाइक से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र गया था। यहां से अन्य परिजनों को मौत की सूचना देने वो गांव वापस जा रहा था। तभी खपरी के पास खड़ी ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार संत बंजारे और जितेंद्र बंजारे की मौके पर मौत हो गई। दोनों घटनाओं में एक साथ गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, महिला और बेटे समेत बेटे के दोस्त की मौत#Chhattisgarh #Bilaspur #RoadAccident @PoliceBilaspur
https://t.co/5S25nNvBaF— IBC24 News (@IBC24News) December 12, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Santosh Verma IAS Case: संतोष वर्मा पार करने लगे हदें तो मोहन सरकार ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन! अब IAS प्रकरण में होगी सख़्त कार्रवाई,जानिए पूरा मामला
- Empolyees Asset Declaration Order: सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ध्यान दें.. राज्य सरकार का आदेश.. 15 दिसंबर तक जमा करना होगा प्रॉपर्टी का विवरण
- Free Fire Max Codes Today: एक्शन, रोमांच और मुफ्त इनाम! 12 दिसंबर 2025 तक के रिडीम कोड के साथ 10 से ज्यादा इनाम करें अनलॉक

Facebook



