CG Hindi News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Hindi News छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, रायपुर से भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कलाकारों के महीनों से रुके हुए रकम को जारी करने का आग्रह किया है।
CG Hindi News सांसद अग्रवाल ने कहा कि लगातार बहुत सारी चीजें अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बताते नहीं है, उसके कारण बहुत सी समस्याओं का समाधान नहीं होता। लगातार लोगों की समस्याएं जिसका समाधान हो सकता है, ऐसे समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है।
आपको बता दें कि संस्कृति विभाग की तरफ से साल 2023-24 और 2024-25 में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात कलाकारों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया। इस गंभीर विषय को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कलाकारों के समर्थन में सामने आए और सीएम साय को पत्र लिखकर जल्द से जल्द रुकी हुई राशि को जारी करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को अवगत कराया था। उन्होंने कहा था कि संस्कृति विभाग ने पिछले वर्ष जून माह में ही वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान के लिए वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।