MP-CG Weather Latest Update|

MP-CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में पड़ेगी हाड कंपा देनी वाली ठंड

MP-CG Weather Latest Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में पड़ेगी हाड कंपा देनी वाली ठंड

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 08:09 AM IST
Published Date: November 15, 2024 8:09 am IST

MP-CG Weather Latest Update: रायपुर। देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब ठंड ने दस्तक दे दी है।

Read More: PM Awas Yojana New Update: शहरी आवासहीनों को मिलेगा स्वयं का पक्का आवास, डिप्टी CM आज करेंगे हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ 

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि, 15 नवंबर यानि आज के बाद कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है।दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की नमी आने की संभावना है।  ऐसे में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है। फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिख रहा है।हालांकि, सुबह और रात के तापमान में भी अब हल्की गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।

Read More: Kondagaon News: कार्तिक पूर्णिमा पर नारंगी नदी घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान के साथ दीपदान करते नजर आए लोग 

MP Weather Update

मध्यप्रदेश में भी 15 नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पडने वाली है। रात होते कई शहरों का पारा नीचे लुढ़क रहा है। अभी तक पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पर रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। 15 नवंबर से प्रदेश ठंड का असर और बढ़ने जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में ही पड़ने का अनुमान है। इधर, इंदौर में लगातार तीसरी रात तापमान घटते नजर आया। यहां 16.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, दिन का पारा 30 डिग्री दर्ज हुआ है। विभाग का कहना है कि, 10 दिनों के बाद इंदौर में असल ठंड दस्तक देगी।

Read More: UPPSC Student Protest: प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी.. UPPSC ने पूरी की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित, अब पुराने पैटर्न पर होगा PCS एग्जाम 

UP Weather Update

यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। ठंड के साथ कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में बीती रात भीषण कोहरा पड़ा है। इसी क्रम में शुक्रवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers