Lormi news: बिजली ऑफिस के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, जांच में खड़े हो रहे कई सवाल

बिजली ऑफिस के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश Dead body of young man found in suspicious condition in electricity office

Lormi news: बिजली ऑफिस के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, जांच में खड़े हो रहे कई सवाल

Dead body of young man found in suspicious condition in electricity office

Modified Date: May 16, 2023 / 05:59 pm IST
Published Date: May 16, 2023 5:59 pm IST

लोरमी। लोरमी -बिलासपुर मुख्य मार्ग के नजदीक में स्थित बिजली आफिस के परिसर में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई है। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान है और उसके पूरे शरीर पर धूल लगा हुआ है। मृतक की पहचान उत्तराखंड के रहने वाले 32 वर्षीय जगदम्बा प्रसाद सैमोल के रूप में हुई है, जो कि लोरमी में स्थित एक ढाबा आरव दा ढाबा में बतौर मिस्त्री काम करता था।

read more: शादी वाले घर में देवरों के साथ ऐसा काम कर रही थी भाभी, फिर बौखलाए पति ने जो किया 

बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात को भी काम खत्म कर ढाबे से निकला था, जिसकी आज सुबह संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों से संपर्क कर मौत की सूचना भी पुलिस के द्वारा दे दी गई है। संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस का बयान जरूर सवाल खड़े कर रहा है। लोरमी थाना प्रभारी प्रारंभिक जांच में मृतक का शराब पीने से मौत की संभावना जता रहे हैं, लेकिन पुलिस चोंट के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रही है।

read more: युवक ने पत्नी और बच्ची को सुलाया मौत की नींद, फिर खुद फंदे पर लटक कर दी जान, सामने आई ये वजह 

मृतक के पूरे शरीर में धूल लगा हुआ है, वहीं घटना स्थल पर जमीन में भी संघर्ष के निशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में युवक की मौत के पीछे संदेह भी खड़े हो रहे है। अगर पुलिस की बातों पर यकीन भी कर लिया जाए तो क्या 32 वर्ष के नौजवान युवक की मौत के पीछे कहीं जहरीली शराब तो नहीं है। फिलहाल लोरमी थाना पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही वो पूरे मामले पर कुछ कह पाने की बात कह रही है। IBC24 से सौरभ दुबे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में