Publish Date - June 24, 2025 / 06:06 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 06:06 PM IST
Mungeli Accident News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत
पथरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा,
पुलिस ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को ट्रक ने रौंदा,
मुंगेली: Mungeli Accident News: जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक राकेश डहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आरक्षक ड्यूटी समाप्त कर पथरिया से मुंगेली लौट रहे थे।
Mungeli Accident News: कपूवा गांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में आरक्षक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
Mungeli Accident News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।