Publish Date - June 24, 2025 / 03:47 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 03:47 PM IST
Sakti Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सक्ती जिले के सकर्रा गांव में आपसी विवाद,
विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप,
युवक गंभीर रूप से घायल,
सक्ती: Sakti Viral Video: जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकर्रा गांव में मंगलवार को एक आपसी विवाद ने अचानक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस हिंसक झड़प में गांव के युवक भूपेश साहू पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Sakti Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई और बात मारपीट तक जा पहुंची। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भूपेश साहू पर कई लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं।
Sakti Viral Video: घटना की जानकारी मिलते ही मालखरौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक भूपेश साहू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
Sakti Viral Video: फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सकर्रा गांव में हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।