Raipur Chakubaji: चुनावी अलर्ट के बीच 5वी हत्या से दहला राजधानी, मातर के दौरान युवक को उतारा मौत के घाट
Raipur Chakubaji: चुनावी अलर्ट के बीच 5वी हत्या से दहला राजधानी, मातर के दौरान युवक को उतारा मौत के घाट
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
रायपुर। Raipur Chakubaji प्रदेश में चुनाव अलर्ट के बीच अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी अचार संहिता के बीच हत्या लूटपाट की खबर आ रही है। चुनावी अलर्ट के 72 के दौरान राजधानी रायपुर में 5वीं हत्या हुई है।
जानकारी के अनुसार कल धरसींवा में मातर के दौरान एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते 5 आरोपियों ने युवक को चाकू से वार किया है। मृतक की पहचान मयंक भारती के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि इससे तीन दिन पहले राजेंद्र नगर, पुरानी बस्ती, गांधीनगर और कबीर नगर में 4 हत्याएं हुई है।

Facebook



