CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दूसरे चरण के मतदान के लिए बनाए गए 683 मतदान केंद्र, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा |

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दूसरे चरण के मतदान के लिए बनाए गए 683 मतदान केंद्र, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दूसरे चरण के मतदान के लिए बनाए गए 683 मतदान केंद्र, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 02:35 PM IST, Published Date : November 16, 2023/2:34 pm IST

अरूण सोनी, बलरामपुर:

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान कल यानी 17 नवंबर को होने वाला है इसके लिए बलरामपुर जिले में कुल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं आज मतदान दलों को इन मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है उन्हें मतदान पेटी व अन्य सामग्री के साथ भेजने की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई है। जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रिमीजीयूएस एक्का ने घूम-घूम कर सभी तैयारियों का जायजा लिया। बलरामपुर जिले में सामरी और रामानुजगंज विधानसभा के अलावा प्रतापपुर विधानसभा का भी कुछ हिस्सा आता है जहां प्रसासन ने वोटिंग के लिए 144 पोलिंग बूथ बनाये हैं।

Dhamtari Assembly Elections 2023: प्रशासनिक स्तर पर पूरी हुई निर्वाचन की तैयारियां, निष्पक्ष मतदान कराने वाहनों में लगाए जीपीएस सिस्टम

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: सामरी से 13 वहीं रामानुजगंज से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। पूरे जिले में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 57 हजार 374 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर ने सभी से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की है और इन सभी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की संख्या 150 है और यहां सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp