Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, दुर्ग में मुस्लिम समाज ने निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति, PM, राज्यपाल और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, दुर्ग में मुस्लिम समाज ने निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- दुर्ग मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
- मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
- मुस्लिम समाज ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
दुर्ग: Pahalgam Terror Attack बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में 28 निर्दोष लोगों को मारे जाने पर पूरे देश में आक्रोश है। इसी को लेकर आज मुस्लिम समाज दुर्ग द्वारा पुराना बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया।
Pahalgam Terror Attack इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।

ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने 22 अप्रैल 2025 को अनंतनाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए हमले की घोर निंदा की। इस हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, और इसे न केवल देश की आतंरिक सुरक्षा पर, बल्कि पूरे मानवता पर एक अमानवीय हमला करार दिया गया।

मुस्लिम समाज अपने ज्ञापन में कहा कि इस बर्बर कृत्य की हम सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। दुर्ग मुस्लिम समाज की ओर से यह मांग की गई है कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों के खिलाफ शीघ्र और कठोरतम कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर शांति और न्याय की अपील की है।

Facebook



