CG News: ससुर ने नहीं किया ऐसा काम, बहू को आया गुस्सा, अपने भैया-भाभी के साथ मिलकर दे दी ये खौफनाक सजा
ससुर ने नहीं किया ऐसा काम, बहू को आया गुस्सा, Mystery of blind murder solved in Kawardha, daughter-in-law had murdered father-in-law
CG News: Image Sorce-IBC24
कवर्धा: CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कुकदूर पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के बहु ने अपने भैया और भाभी के साथ मिलकर पैसों की लालच में की थी। पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
CG News: दरअसल, कुकदूर थाना के कौंवानार गांव में 19 अप्रैल को 62 वर्षीय बुजुर्ग करिया मरकाम का लाश उनके ही कोठार में खून से लथपथ मिला था। खून से सने लाश को देखते ही पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी और कई एंगल से जांच शुरू कर दी थी। गहन जांच और तकनीकी साक्ष्य के साथ साथ मोबाइल डेटा के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद बहु सुकरतीन बाई ने हत्या करने के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी करनी थी और भैया भाभी के पास पैसे नहीं थे तो ससुर करिया मरकाम के पास उधारी में पैसों की मांग की।
पर्याप्त धन राशि होने के बाद भी पैसे देने से इंकार कर दिया। इसलिए अपने भैया पवन मरावी और भाभी जैनवती मरावी के साथ मिलकर पहले गला दबाया, फिर उसके बाद फरसा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।

Facebook



