छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला विद्यालय बना NH Goel World स्कूल, बहुभाषावाद की दिशा में बड़ा कदम.. देखें Video | N H Goel School will be the first school in the state to sing prayer in Chhattisgarhi

छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला विद्यालय बना NH Goel World स्कूल, बहुभाषावाद की दिशा में बड़ा कदम.. देखें Video

राजधानी रायपुर में स्थित प्रतिष्ठित संस्था एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है, एन एच गोयल स्कूल छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला स्कूल होगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : August 17, 2021/7:38 pm IST

रायपुर। N H Goel school raipur : राजधानी रायपुर में स्थित प्रतिष्ठित संस्था NH Goel World स्कूल द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है, NH Goel World स्कूल छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला स्कूल होगा। जहां स्कूल द्वारा लिखी और रची गई छत्तीसगढ़ी प्रार्थना गाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  पैरा भाला फेंक खिलाड़ी झाझरिया ने 2013 में खेलों को अलविदा कहने का मन बना लिया था

NH Goel World raipur : यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानि NEP द्वारा प्रचारित बहुभाषावाद की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में जब कि सभी सरकारी स्कूलों में भी सिर्फ अभी तक हिन्दी की प्रार्थना गाई जा रही है, वही एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल में बहुभाषावाद को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी प्रार्थना की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  ओलंपिक के बाद मीराबाई चानू की निगाह एशियाई खेलों के पदक पर

देखें वीडियो

CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम