नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात, नारायणपुर सर्चिंग टीम पर की फायरिंग
Naxalites fired on the search team of Narayanpur नक्सलियों ने नारायणपुर सर्चिंग टीम पर फायरिंग की। यह मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है।
Police Naxalite encounter
Naxalites fired on the search team of Narayanpur: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर से नक्सली सक्रिय हो गए हैं। नक्सलियों ने नारायणपुर सर्चिंग टीम पर फायरिंग की। बता दें कि सोलर पैनल पर आग लगाने की सूचना पर पुलिस बल रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सोनपुर मार्ग पर मोबाईल टावर पर आग लगाई थी। मुरहा पदर के पहाड़ों से सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। नारायणपुर एसपी ने इस घटना की पुष्टि की। यह मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है।
Naxalites fired on the search team of Narayanpur: दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों का उत्पात शुरू हो गया है। नक्सलियों ने इस बार सोनपुर मार्ग में मोबाईल टावर आग लगा दी। इससे पहले भी इन्होंने पेड़ काटकर रास्ता भी बाधित किया और कई गांव में पोस्टर और बैनर लगाकर सरकार को धमकी भी दी थी। साथ ही गांव में पर्चे भी फेंके थे।

Facebook



