Encounter in Bijapur
Police encounter again with Naxalites: नारायणपुर। नारायणपुर में पुलिस और नक्सली के बीच फिर से बड़ी मुठभेड़ हुई है।। जिसमें दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। अबूझमाड़ के गोमागाल के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शव के साथ ही मौके से 12 बोर बंदूक भी बरामद किए गए हैं। हालाकि अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है।
इधर 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुडेम में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 6 से अधिक माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था। अब इस मामले में माओवादियों कि दक्षिणी सब जोन की कमांडर समता ने पत्र जारी कर दावा किया है, कि उनके मुठभेड़ में केवल दो नक्सली कमांडर मारे गए हैं।
दक्षिणी सब जोन की कमांडर समता ने पत्र जारी कर कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए यह दोनों ही बटालियन नंबर एक के कंपनी नंबर दो के सदस्य थे। जिसमें एक महिला मांडवी, वहीं एक पुरुष बोजा शामिल हैं। दोनों का शव माओवादी उठाकर अपने साथ ले गए और उनका अंतिम संस्कार किया। माओवादियों ने इस मुठभेड़ के दौरान अपने घायलों का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने दावा किया कि 15 से अधिक सीआरपीएफ जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान जवानों से लूटे गए असलहों की भी तस्वीर जारी की है।