Narrator Ashutosh Chaitanya Arrested: मशहूर कथावाचक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सतनामी समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
Narrator Ashutosh Chaitanya Arrested: कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
Maharashtra News. Image Credit: IBC24
- कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
- टिप्पणी के बाद से सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त था।
Narrator Ashutosh Chaitanya Arrested: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कथावाचक आशुतोष चैतन्य की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल था और सभी लगातार कथावाचक आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं अब पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज को लेकर की थी टिप्पणी
Narrator Ashutosh Chaitanya Arrested: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज को मूर्ख, गाय काटने वाला बताया था और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद आशुतोष चैतन्य का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल होने के बाद से ही सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल था और सभी लगातार कथावाचक आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
SSP रजनेश सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
Narrator Ashutosh Chaitanya Arrested: वहीं अब बिलासपुर की तखतपुर थाना पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है। SSP रजनेश सिंह ने आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं इस मामले में सतनामी समाज के लोगों के आक्रोश को देखते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी।
कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://t.co/RbcVUxI0Qx
— IBC24 News (@IBC24News) November 15, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Satna News: ट्रेन में आप भी सोते हैं तो पढ़ लें ये खबर…गहरी नींद में सोती रह गई महिला, चलती ट्रेन से चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान…
- Chhattisgarh SIR Process News: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भरा SIR का फॉर्म.. BJP पर लगाया था प्रक्रिया के नाम पर गड़बड़ी का आरोप, अब घर आये बीएलओ
- Sanatan Hindu Ekta Padyatra: शिल्पा शेट्टी ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात… हिन्दुओं के लिए कही ये बड़ी बात

Facebook



