Sanatan Hindu Ekta Padyatra: शिल्पा शेट्टी ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात… हिन्दुओं के लिए कही ये बड़ी बात

शिल्पा शेट्टी ने 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में शामिल होने का ऐलान किया और धर्म और एकता के लिए कदम बढ़ाने की अपील की। यात्रा का नेतृत्व आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं, जो हिंदू समाज में एकता और संस्कृति के पुनर्निर्माण का संदेश दे रहे हैं।

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: शिल्पा शेट्टी ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात… हिन्दुओं के लिए कही ये बड़ी बात

Sanatan Hindu Ekta Padyatra / Image Source: IBC24

Modified Date: November 15, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: November 15, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिल्पा शेट्टी ने 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में भाग लिया।
  • पदयात्रा का नेतृत्व आचार्य धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं।
  • राजपाल यादव और एकता कपूर भी यात्रा में शामिल हुए।

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में ऐलान किया कि वो ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल हो रही हैं। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म की एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। शिल्पा ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया और साथ ही सभी से धर्म और एकता के लिए कदम बढ़ाने की अपील की।

शिल्पी शेट्टी ने धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात

कल इस यात्रा में शिल्पा के साथ राजपाल यादव और एकता कपूर भी शामिल हुए और शास्त्री जी के साथ नजर आए। शिल्पा ने शास्त्री जी के साथ बैठकर धर्म के महत्व पर बातचीत की और यात्रा में भाग लेने का अपना समर्थन व्यक्त किया।  शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर कहा, “हम सनातनियों का हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने का प्रयास रहता है लेकिन धर्म का पालन केवल उसी समय संभव है जब हम उस मार्ग पर चलें। धर्म के लिए यह यात्रा उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितना कि धर्म के मार्ग पर चलना।” उन्होंने आगे संस्कृत का श्लोक “धर्मो रक्षति रक्षितः” का उच्चारण किया, जिसका अर्थ है, “जो धर्म की रक्षा करते हैं, धर्म उनकी रक्षा करता है।”

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।