National Award to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने फिर रचा कीर्तिमान, इस क्षेत्र में मिला एक और नेशनल अवॉर्ड

National Award to Chhattisgarh : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अनेक क्षेत्रों में नवाचार किए जा रहे हैं।

National Award to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने फिर रचा कीर्तिमान, इस क्षेत्र में मिला एक और नेशनल अवॉर्ड

National Award to Chhattisgarh regarding Digital Integration

Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: October 19, 2022 10:44 pm IST

रायपुर। National Award to Chhattisgarh : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अनेक क्षेत्रों में नवाचार किए जा रहे हैं। वहीं हितग्राहियों को त्वरित लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, जिनमें से योजनाओं का डिजिटलीकरण मुख्य रूप से शामिल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत आर्थिक फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस (भुइयां) में अत्यंत कम समय में किया गया है। इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ की ओर से उत्कृष्ट पुरस्कार को विशेष सचिव एवं संचालक कृषि छत्तीसगढ़ शासन डॉ. अय्याज फकीर तम्बोली तथा संयुक्त संचालक कृषि, संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ श्री बी.के. मिश्रा ने ग्रहण किया।

read more : Gaurav Dwivedi : छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने अमिताभ बच्चन को पहनाया राजकीय गमछा, प्रदेश आने का दिया न्योता 

बता दें कि 19 एवं 20 अक्टूबर 2022 को केरल के कोच्चि में आठवीं राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन के पहले दिन छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2022 से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण छत्तीसगढ़ के डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस भुइयां में सीमित समय में सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर दिया गया है।

 ⁠

read more : Survey: छा गए ‘कका’, भूपेश बघेल पूरे देश में कैसे बने नंबर वन CM, मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया ये गहरा राज 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण प्रदेश के डिजिटल भू-अभिलेख डेटाबेस (भुइयां) से होने से कृषकों की भूमि विवरण संबंधित जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में भुइयां पोर्टल से सत्यापन उपरांत ही इंद्राज की जा सकेगी। इससे कृषकों के सहीं खसरा नंबर रकबा तथा सही ग्राम की जानकारी पोर्टल पर इंद्राज होने से फसल बीमा आवरण तथा दावा भुगतान की कार्यवाही सुगमतापूर्वक पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित होगी।

read more : मानवता शर्मसार: प्रवासियों के साथ ‘गंदी हरकत’, इस देश के बॉर्डर पर निर्वस्त्र मिले 92 लोग, मंत्री ने कहा- शर्म करो! 

 


लेखक के बारे में