नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का किया अपहरण, दो दिन बाद भी नहीं मिली कोई खबर
नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का किया अपहरण, दो दिन बाद भी नहीं मिली कोई खबर! Naxal Kidnapped 5 Villager of Sukma District in Friday
सुकमा: Naxal Kidnapped 5 Villager जिले में पांच ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। नक्सलियों ने शुक्रवार कोंटा के बटेर गांव से चार ग्रामीणों का अपहरण किया था और इसके बाद एक अन्य ग्रामीण को शनिवार को उठाकर ले गए। पांचों ग्रामीणों का अब तक कोई खबर नहीं मिल पाया है।
Read More: राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती अधिक लाभकारी बनेगी- सीएम भूपेश बघेल
Naxal Kidnapped 5 Villager वहीं इसी बीच सुकमा में सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द सकुशल रिहा किया जाए। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने भी मामले की पुष्टी की है। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि हालही में बटेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। इसी के सम्बंध में नक्सलियों ने पांचों ग्रामीणों का अपहरण किया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Facebook



