जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बना रखा था 50 स्पाइक होल, 1000 स्पाइक बरामद
Naxalites had made 50 spike holes to harm the soldiers, 1000 spikes recovered
सुकमा, छत्तीसगढ़। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए एक हज़ार स्पाइक बरामद किए हैं।
नक्सलियों ने स्पाइक को पचास गड्ढों में लगा रखा था। अरलमपल्ली इलाक़े में सर्चिंग के दौरान जवानों ने इसे बरामद किया है।
CRPF 74वीं बटालियन और ज़िला बल के संयुक्त ऑपरेशन में स्पाइक्स को जब्त किया गया है।
पढ़ें- सेक्स एक्ट का वीडियो लीक, इस देश के प्रधानमंत्री को देना पड़ा इस्तीफा
जवानों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों गड्ढों पर स्पाइक प्लांट कर रखा था।

Facebook



