The number of people who took the first dose of corona vaccine in Chhattisgarh has crossed 1.5 crore

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ के पार , 66.09 लाख लगवा चुके हैं दोनों डोज

The number of people who took the first dose of corona vaccine in Chhattisgarh has crossed 1.5 crore

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 22, 2021/1:33 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ को पार कर गई है। प्रदेश में अब तक (21 अक्टूबर तक) एक करोड़ 55 लाख 77 हजार 521 लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।

पढ़ें- क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में रखा गया- CBSE

वहीं 66 लाख आठ हजार 855 नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक कुल दो करोड़ 21 लाख 86 हजार 376 टीके लगाए गए हैं।

पढ़ें- सेक्स एक्ट का वीडियो लीक, इस देश के प्रधानमंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

प्रदेश में तीन लाख दस हजार 393 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 635 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 62 लाख 18 हजार 488 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 87 लाख 30 हजार 005 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: 3 फीसदी DA के ऐलान के बाद कर्मचारियों की सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा, बेसिक के हिसाब से चेक करें कैलकुलेशन

वहीं दो लाख 65 हजार 580 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 57 हजार 020 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 33 लाख 69 हजार 146 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 27 लाख 17 हजार 109 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

 
Flowers