Road Accident In Agra-Lucknow Expressway/ Image Credit: IBC24 File Photo
दंतेवाड़ा : Naxalites Killed 2 Villagers: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को ढूंढ-ढूंढकर उनका खात्मा किया जा रहा है। सुरक्षाबल आए दिन नक्सलियों को मौत के घाट उतार रही है। सुरक्षबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
Naxalites Killed 2 Villagers: मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के तुसवाल गांव में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों की ह्त्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है।