Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने एक और ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Bijapur Naxal News: बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Bijapur Naxal News/ Image Credit: IBC24 File
- बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या।
- पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा गया मौत के घाट।
- वारदात के बाद पूरे इलाके में फैली दहशत।
बीजापुर: Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की है। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
नक्सलियों ने इस वजह से की ग्रामीण की हत्या
Bijapur Naxal News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उसूर थाने के पेरमपल्ली गांव की है। यहां नक्सलियों ने कवासी हूंगा नाम के ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। नक्सली देर रात गांव पहुंचे और कवासी हूंगा को घर से बाहर निकालकर धारदार हथियार से उस पर वार किया। इस हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है। इस वारदात की जानकारी उसूर पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
Bijapur Naxal News: आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह की इस घोषणा के बाद से जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका खात्मा करने में लगे हुए हैं। जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं और दहशत बनाने के लिए ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं।

Facebook



