Big Sex Racket Busted: सैलरी लेकर करती थी ‘जिस्म का धंधा’.. सर्विस के बदले हर महीने मिलते थे 30 हजार, सेक्स रैकेट चलाने वाली 4 लड़किया अरेस्ट..

पूछताछ में मालूम चला है कि, मालिक सभी को 30 हजार रुपये महीने का भुगतान करता था। इसकी शिकायत राज्य के पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मिली टीम बनाकर दबिश दी गई।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 12:54 PM IST

Workers of sex racket used to get monthly salary || Image- Uttarakhand police file

HIGHLIGHTS
  • हरिद्वार होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • महिला वर्कर को मिलती थी मासिक सैलरी
  • चार महिलाएं, तीन पुरुष मौके से गिरफ्तार

Workers of sex racket used to get monthly salary: हरिद्वार: देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में इन दिनों बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट जैसे घिनौने कारोबार का संचालन जोरो पर है। प्रदेश में पुलिस की मुस्तैदी से पर्दाफ़ाश हो रहा है। ताजा मामला हरिद्वार का है जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Read More: Trending Sexy Video: देसी भाभी ने कैमरे के सामने हटा दिया पल्लू, ब्लैक ब्लाउज से दिखने लगा सब कुछ, सेक्सी पोज देखकर हो जाएंगे दीवाने

Big Sex Racket Busted in Haridwar

दरअसल पुलिस ने हरिद्वार के होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने दबिश देकर इन काले कारोबार में शामिल 4 युवती और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि सेक वर्कर के तौर पर काम कर रही सभी युवतियाँ घरेलू कामकाज से जुड़ी है। इतना ही नहीं बल्कि इस कारोबार के मुख्य संचालक ने सभी युवतियों को मासिक वेतन के आधार पर इस काम में रखा था।

Read Also: Kylie Page died: इस मशहूर एडल्ट ऐक्ट्रेस की महज 28 साल की उम्र में मौत.. प्रशंसको में छाई मायूसी, हर कोई कर रहा याद..

Workers of sex racket used to get monthly salary: पूछताछ में मालूम चला है कि, मालिक सभी को 30 हजार रुपये महीने का भुगतान करता था। इसकी शिकायत राज्य के पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मिली टीम बनाकर दबिश दी गई। इस कारोबार के खुलासे में होटल मालिक से लेकर कई नामी लोग इस धंधे से जुड़े बताये जा रहे है, वही पकड़ में आई लड़कियां पश्चिम उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। बहरहाल सभी पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।