Bijapur Breaking News: नक्सलियों ने अपहरण के बाद की शिक्षादूत की हत्या, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
Bijapur Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की हत्या कर दी। नक्सलियों ने शिक्षादूत का अपहरण किया था।
Dantewada Naxal News/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की हत्या कर दी।
- नक्सलियों ने शिक्षादूत का अपहरण किया था।
- इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बीजापुर: Bijapur Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की हत्या कर दी। नक्सलियों ने शिक्षादूत का अपहरण किया था और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
अपहरण के बाद की शिक्षादूत की हत्या
Bijapur Breaking News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गंगालुर थाना इलाके का है। नक्सलियों ने तोड़का का निवासी शिक्षादूत का लेंड्रा से अपहरण किया था और अब उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षादूत के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब तक 9 शिक्षदुतों की हत्या
Bijapur Breaking News: आपको बता दें कि, नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। बंद स्कूलों का संचालन फिर से शुरू होने के बाद से नक्सली नाराज चल रहे थे और इसी से बौखलाए नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। नक्सलियों ने अब तक बीजापुर में 5 और सुकमा में 4 शिक्षादूतों की हत्या की है।
बीजापुर में नक्सलियों की दरिंदगी, अपहरण के बाद शिक्षादूत की हत्या#Bijapur #NaxalAttack #ShikshaDoot #Chhattisgarh #Sukma https://t.co/gb1zQ8Jmqz
— IBC24 News (@IBC24News) August 30, 2025

Facebook



