नक्सलियों की दो कायराना करतूत, 7 वाहनों में लगाई आग, सड़क की डामर उखाड़कर बना दी मेड़

नक्सलियों की दो कायराना करतूत, 7 वाहनों में लगाई आग, सड़क की डामर उखाड़कर बना दी मेड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 19, 2022 9:15 am IST

बीजापुर । नक्सली अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने फिर वाहनों में आग लगाई है। रेत खनन में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मिनगाचल नदी में रेत खनन चल रहा था। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। SP पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा, उसके सहयोगी देश में ‘सांप्रदायिक माहौल’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं: पवार

 ⁠

दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रायनार के पास सड़क खोद दी। सड़क से डामर उखाड़कर सड़क पर ही मेड़ बना दिया। नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है। इस वजह से क्षेत्र में आवागमन पूरी से तरह बंद कर दिया गया है।  यात्री बसें मौके से वापस लौट गईं। मामला ओरछा थाने क्षेत्र का है।

 


लेखक के बारे में