नक्सलियों ने दिन दहाड़े तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, सैकड़ों बोरी पत्ता जलकर खाक

Naxalites set fire to Tendupatta Phad  in dantewada: बता दें कि ये इलाक़ा नक्सल प्रभावित है, इस वजह से इंद्रावती किनारे ही पत्ता ख़रीदी की जाती है। लेकिन नक्सलियों ने दिन दहाड़े इस जगह पर पहुँच कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

नक्सलियों ने दिन दहाड़े तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, सैकड़ों बोरी पत्ता जलकर खाक

Naxalites set fire to Tendupatta Phad  in dantewada

Modified Date: May 19, 2023 / 04:56 pm IST
Published Date: May 19, 2023 4:56 pm IST

Naxalites set fire to Tendupatta Phad  in dantewada: दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर एक बार फिर नक्सली उत्पात देखने को मिला है। कोशलनार में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी। इस आगजनी से हुई घटना में 173 बोरी तेंदू पत्ता जलकर ख़ाक हो चुके हैं। इतना ही नहीं नक्सलियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कुछ ग्रामीण फड़ के आसपास मौजूद थे। नक्सलियों में पहले उन्हें वहाँ से हटने को कहा और इसके बाद आगज़नी कर दी। वन विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुँच चुके हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मौक़े पर कुछ पर्चे भी फेंके हैं, जिन्हें बारसूर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पर्चो में ख़रीदी के एवज में ठेकेदार द्वारा चंदा नहीं दिये जाने का उल्लेख किया है ।

बता दें कि ये इलाक़ा नक्सल प्रभावित है, इस वजह से इंद्रावती किनारे ही पत्ता ख़रीदी की जाती है। लेकिन नक्सलियों ने दिन दहाड़े इस जगह पर पहुँच कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

 ⁠

गौरतलब है कि इससे पहले भी दंतेवाड़ा में पिछले हफ्ते रोंजे तेंदूपत्ता फड़ में और ट्रक में आग लगी थी। लेकिन मौके पर कोई भी नक्सली बैनर पर्चा नहीं मिला था। ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की वजह से फड़ में आग लगने को लेकर संदेह किया जा रहा था।

दरअसल, तेंदूपत्ता ठेकेदारों से नक्सली वसूली करते हैं, इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बार्डर पर नकुलनार समिति के ठेकेदार को तेलंगाना पुलिस ने जंगल में नक्सलियों को पैसा देते जाते हुए गिफ्तार भी किया है। पैसे के साथ साथ ठेकेदार के पास से दवाई व विस्फोटक भी बरामद हुआ है। तेलंगाना पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। बारसूर क्षेत्र में इंद्रावती के पार तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी भी नक्सलियों की वसूली की ओर ही इशारा करती है।

read more: पानी में डूबने से महिला की मौत। नदी किनारे घास काटने गई थी महिला

read more: घर से लापता देवर-भाभी मिले इस हालत में, देखते ही चौंक गए सभी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com