छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उचित मूल्य की दुकान के संचालक की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उचित मूल्य की दुकान के संचालक की हत्या की

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 02:27 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 2:27 pm IST

बीजापुर, 12 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उचित मूल्य की दुकान के संचालक की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार देर रात साढ़े 11 बजे उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव की है जहां सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मारूडबाका गांव के निवासी नागा भंडारी की नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हमलावर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)