Amethi Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
वाड्रफनगर: Balrampur Breaking News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां वाड्रफनगर में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। युवक ने हत्या के बाद अपने चाचा के शव को जमीन में दफना दिया था। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Balrampur Breaking News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पण्डरी गांव का है। यहां भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। भतीजे ने पहले चाचा को शराब पिलाई और उसके बाद टांगी से वार कर दिया। इस घटना में युवक के चाचा की मौत हो गई। युवक ने हत्या के बाद अपने चाचा के शव को जमीन में ही दफना दिया था।
Balrampur Breaking News: इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।