इसी हफ्ते हो सकती है बिजली की नई दरों का ऐलान, जानिए उपभोक्ताओं की जेब पर कितना पड़ेगा असर
इसी हफ्ते हो सकती है बिजली की नई दरों का ऐलानः New electricity rates may be announced in Chhattisgarh this week
रायपुरः New electricity rates छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दरों का एलान इस हफ्ते होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बिजली की दरों में इस बार भी पीछे के दरवाजे से मामूली बढ़ोतरी करने की तैयारी है। हालांकि इस बढ़ोतरी से घरेलू उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार नहीं बढ़ेगा ।
New electricity rates नियामक आयोग ने जन सुनवाई के बाद सभी आवेदनों की समीक्षा कर ली है । बिजली वितरण कंपनी से याचिका पर कुछ जानकारी मांगी गई थी। वो भी नियामक आयोग के पास आ गई है। नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा के मुताबिक बिजली कंपनियों ने सभी श्रेणी में युक्तिसंगत बढ़ोतरी की मांग की है। लेकिन सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद ही नए टैरिफ का निर्धारण किया जा रहा है।
Read more : फिल्म तो बहाना है… राजनीति चमकाना है! मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म’ को लेकर जारी है सियासत
नए टैरिफ को लेकर अध्यक्ष हेमंत वर्मा का कहना है की इस तरह से टैरिफ रखने की कोशिश होगी जिससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर न पड़े और बिजली कंपनियों का भी नुकसान कम हो।

Facebook



