‘BJP में रमन इग्नोर’..Congress करे शोर! क्या छत्तीसगढ़ बीजेपी में नए चेहरे सामने आएंगे?
New faces will get a chance in Chhattisgarh BJP
(रिपोर्टः राजेश मिश्रा) रायपुरः PCC चीफ मोहन मरकाम के ताजा बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मरकाम ने कहा कि लंबे समय तक सीएम रहे रमन सिंह की उपेक्षा की जा रही है, प्रदेश नेताओं को दूध में से मक्खी की तरह बाहर फेंका जा रहा है। भाजपा ने इस बयान पर पलटवार में कांग्रेस को अपना घर संभालने की नसीहत दी है? दूसरी तरफ भाजपा खेमें में भी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के पहले दौरे में दिख रही सक्रियता से प्रदेश इकाई के बेहद उत्साहित हैं और प्रदेश में नए चेहरों को सामने लाए जाने की उम्मीद रखते हैं।
लंबे समय बाद, बीते पखवाड़े छत्तीसगढ़ बीजेपी पूरी तरह एक्शन मोड में दिखी। सदन और सड़क पर प्रदेश के कार्यकर्ता मुद्दों को मुखरता से उठाते दिखे तो वहीं संगठन स्तर पर पहले रायपुर में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन और अब क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल अपने पहले रायपुर दौरे में सभी मोर्चे के अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें 15 अगस्त से एक्टिव होने की हिदायत देते नजर आए। अजय जामवाल वही शख्स हैं जिनके नेतृत्व में बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट में जीत का परमच लहराया। लेकिन पार्टी में दिख रही इस सक्रियता के बीच PCC चीफ ने सीधे तौर पर पूर्व सीएम के बहाने पार्टी को निशाने पर लिया।
Read more : सनी लियोनी को लेकर हनी सिंह ने भरी महफिल में कह दी थी ये बात, सुनकर शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस
दरअसल, इस बयान के पीछे बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा का जोर पकड़ना भी है। पार्टी के आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंद कुमार साय चुनाव जीतने के लिए प्रदेश में आक्रमक नेतृत्व की बात कहकर हलचल मचा चुके हैं। और अब भाजपा का एक धड़ा अजय जामवाल के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर बेहद सक्रिय और उत्साहित नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस को अपना संभालने की नसीहत दे रही है।
Read more : CUET EXAM : स्थगित हुई ग्रेजुएशन परीक्षा, इस वजह से लिया गया फैसला, जानिए अब कब होंगे एग्जाम
भाजपा के भीतर कई नेता हैं जो प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते रहे हैं और रार्ष्ट्रीय नेताओं के मौजूदा दौरों से परिवर्तन की आस भी लगाए हुए हैं दो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ‘बड़े नेताओं को दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकने का बयान देकर भाजपा पर तंज कसा है। कुल मिलाकर सवाल ये है कि क्या वाकई प्रदेश भाजपा के नेताओं को साइडलाइन कर परिवर्तन का संकेत दिया जा रहा है? क्या अजय जामवाल के दौरों के बाद प्रदेश बीजेपी में नए चेहरे सामने आएंगे? फिलहाल तो बीजेपी पूरी ताकत से इसे पार्टी की रूटीन एक्सरसाइज बता रही है।

Facebook



