सनी लियोनी को लेकर हनी सिंह ने भरी महफिल में कह दी थी ये बात, सुनकर शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

सनी लियोनी को लेकर हनी सिंह ने भरी महफिल में कह दी थी ये बात : Honey Singh said this to about Actress Sunny Leone in publicly

सनी लियोनी को लेकर हनी सिंह ने भरी महफिल में कह दी थी ये बात, सुनकर शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

Honey Singh said this to Actress Sunny Leone

Modified Date: December 4, 2022 / 06:30 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:30 am IST

Honey Singh said this to Actress Sunny Leone सनी लियोन ने हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जिस तरह अपनी पहचान बनाई है, वो सच में काबिल-ए-तारीफ है। अगर अब तक के उनके करियर सफर पर नजर डालेंगे तो आज वह जिस मुकाम पर हैं, उस तक पहुंचना आपको भी बहुत मुश्किल ही लगेगा। देखते-देखते सनी लियोनी को बॉलीवुड में आए दस साल पूरे हो गए हैं। रीयलिटी शो बिग बॉस में उन्हें निर्माता महेश भट्ट ने अपने बैनर की फिल्म ऑफर की थी और 2012 में सनी लियोनी ने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवड में कदम रखा था।

Read More:बाइक को कार बनाकर बैठे थे 7 लोग, पुलिस ने थमाया इतने का चालान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

Honey Singh said this to Actress Sunny Leone शाह रुख खान के साथ ‘लैला मैं लैला’, कनिका कपूर के साथ ‘बेबी डॉल’ या फिर हनी सिंह के साथ ‘चार बोतल वोडका’ हो, सनी के डांस को इन सभी गानों में खूब पसंद किया गया और ये सॉन्ग्स आज तक पार्टियों की जान हैं। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ काम की तलाश में भारत आई सनी आज करोड़ों की मालकिन हैं। इन सबसे इतर आज हम आपको एक खास किस्से के बारे में बताने जा रहे है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 ⁠

Read More:कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा 64MP कैमरा के साथ ये शानदार फीचर

दरअसल, साल 2014 में आई रागिनी एमएमएस 2 के मीडिया प्रमोशन के दौरान सनी लियोनी और सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह साथ-साथ स्टेज पर आए। उन दिनों हनी सिंह भी अपनी लोकप्रियता के शिखर पर थे। मुंबई में हुए इस प्रमोशन ईवेंट में सनी लियोनी और हनी सिंह को साथ देख कर सैकड़ों लोगों ने जम कर सीटियां बजाई। दोनों की तस्वीरें दना-दन खींची जा रही थीं। कार्यक्रम में पहले हनी सिंह ने चार बोतल वोद्का गाना गया, जिस पर सब झूम उठे। सनी भी स्टेज पर इस गाने पर पर थिरकती रहीं। इसके बाद मीडिया और सितारों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ। बातों ही बातों में विवादों के बादशाह यो यो हनी सिंह ने सनी लियोनी की तरफ देखते हुए ऐसी बात कह दी कि उनका चेहरा सुर्ख लाल हो उठा और वह शरमा गईं।

Read More:जबलपुर हादसे के बाद भोपाल के अस्पताल अलर्ट मोड पर, आगजनी से बचाव के लिए किया ये काम 

देखी सनी की सारी फिल्में

हुआ यह कि सनी लियोनी की तारीफ करते हुए हनी सिंह ने कह दिया मैं सनी का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने उनकी अभी तक की सारी की सारी फिल्में देखी हैं! सुनते ही वहां जोरों का शोर उठा क्योंकि तब तक सनी ने बॉलीवुड में गिनती की दो फिल्में की थीं। जिस्म 2 और जैकपॉट। हर कोई सोच रहा था कि जब सनी ने बॉलीवुड में दो ही फिल्में की हैं, तो हनी सिंह का ‘सारी की सारी’ फिल्मों से क्या मतलब है। हर कोई जानता था कि सनी अमेरिका की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से आई हैं। सनी लियोनी झेंप गईं लेकिन फिर उन्होंने माइक हाथ में लेकर बात संभाल ली। सनी ने कहा कि जितना में हनी सिंह को जानती हूं, उस आधार पर कह सकती हूं कि वह पक्के जेंटलमैन हैं। सनी ने कहा कि मैं भी हनी की बहुत बड़ी फैन हूं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।