New SPP List : ED के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के दो वकील करेंगे PMLA कोर्ट में पैरवी

Special Public Prosecutors List for ED: वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 125 SPP के नामों को स्वीकृति देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वकील धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का नाम भी शामिल है।

New SPP List : ED के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के दो वकील करेंगे PMLA कोर्ट में पैरवी
Modified Date: November 19, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: November 19, 2025 9:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 125 SPP की नई लिस्ट जारी
  • CG हाई कोर्ट के धीरज वानखेड़े-विवेक चोपड़ा का चयन
  • PMLA की विशेष अदालतों में पैरवी करेंगे

बिलासपुर: Special Public Prosecutors List for ED,  प्रवर्तन निदेशालय के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी की गई है। केंद्र सरकार ने 125 नए SPP के पैनल को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ के लिए हाईकोर्ट के एडवोकेट धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का चयन किया गया है। ये लोग PMLA की विशेष अदालतों में पैरवी करेंगे। वित्त मंत्रालय ने ED को आदेश भेज दिया है।

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए 125 स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर यानी विशेष लोक अभियोजकों के नए पैनल को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 125 SPP के नामों को स्वीकृति देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वकील धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का नाम भी शामिल है।

CG हाई कोर्ट के धीरज वानखेड़े-विवेक चोपड़ा का चयन

Special Public Prosecutors List for ED, यह नियुक्तियां पीएमएलए, 2002 के तहत देश भर की विशेष अदालतों के लिए की जा रही हैं। आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा को भी पैनल में शामिल किया गया है।

 ⁠

बता दें कि नियमों के मुताबिक ED ने इस सूची को पहले मंत्रालय भेजा था, जिसे अब सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के बाद अंतिम रूप दिया गया है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के दोनों अधिवक्ता धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पीएमएलए मामलों में पैरवी करेंगे। यह आदेश 17 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन से जारी किया गया है।

125 SPP की नई लिस्ट जारी

केंद्र सरकार की ओर से देश भर की अलग-अलग विशेष अदालतों के लिए PMLA 2002 के तहत 125 SPP यानी स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की लिस्ट जारी की गई है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com