New SPP List : ED के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के दो वकील करेंगे PMLA कोर्ट में पैरवी
Special Public Prosecutors List for ED: वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 125 SPP के नामों को स्वीकृति देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वकील धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का नाम भी शामिल है।
- 125 SPP की नई लिस्ट जारी
- CG हाई कोर्ट के धीरज वानखेड़े-विवेक चोपड़ा का चयन
- PMLA की विशेष अदालतों में पैरवी करेंगे
बिलासपुर: Special Public Prosecutors List for ED, प्रवर्तन निदेशालय के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी की गई है। केंद्र सरकार ने 125 नए SPP के पैनल को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ के लिए हाईकोर्ट के एडवोकेट धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का चयन किया गया है। ये लोग PMLA की विशेष अदालतों में पैरवी करेंगे। वित्त मंत्रालय ने ED को आदेश भेज दिया है।
केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए 125 स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर यानी विशेष लोक अभियोजकों के नए पैनल को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 125 SPP के नामों को स्वीकृति देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वकील धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का नाम भी शामिल है।
CG हाई कोर्ट के धीरज वानखेड़े-विवेक चोपड़ा का चयन
Special Public Prosecutors List for ED, यह नियुक्तियां पीएमएलए, 2002 के तहत देश भर की विशेष अदालतों के लिए की जा रही हैं। आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा को भी पैनल में शामिल किया गया है।
बता दें कि नियमों के मुताबिक ED ने इस सूची को पहले मंत्रालय भेजा था, जिसे अब सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के बाद अंतिम रूप दिया गया है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के दोनों अधिवक्ता धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पीएमएलए मामलों में पैरवी करेंगे। यह आदेश 17 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन से जारी किया गया है।
125 SPP की नई लिस्ट जारी
केंद्र सरकार की ओर से देश भर की अलग-अलग विशेष अदालतों के लिए PMLA 2002 के तहत 125 SPP यानी स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की लिस्ट जारी की गई है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए गुड न्यूज, केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने की कई बड़ी घोषणाएं, इनकम में होगा बंपर इजाफा
- Patna News: ‘गर्भवती महिला को सड़कों पर गाड़ी से रौंद रही पुलिस’, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर कही ये बात
- CG School News : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के अधीन होंगे सभी प्ले स्कूल, संचालकों को जल्द करना होगा यह काम, बच्चों की उम्र भी तय
- Wedding viral video: जयमाला से पहले आ धमकी महिला, दूल्हे की स्टेज पर खोली पोल, ढोल नगाड़े बंद..घराती सन्न

Facebook



