New war on reservation, new governor, new bet

आरक्षण पर नया रण, नए राज्यपाल, नया दांव

New war on reservation : कुछ दिन की खामोशी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा गर्मा गया है। प्रदेश में नए राज्यपाल के आने के

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:57 PM IST, Published Date : March 20, 2023/10:57 pm IST

रायपुर : New war on reservation : कुछ दिन की खामोशी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा गर्मा गया है। प्रदेश में नए राज्यपाल के आने के बाद मुद्दे को नई धार दी जा रही है। आरक्षण बिल पर देरी से सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग परेशान है और अब भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। लेकिन राजनीतिक टकराव थमता नहीं दिख रहा। कांग्रेसी विधायकों ने नए राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया तो बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी मिली।

यह भी पढ़ें : किसान, नुकसान, घमासान, अन्नदाता परेशान, हे भगवान 

New war on reservation :  छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर एक बार फिर नया रण छिड़ गया है। कांग्रेस के आदिवासी और OBC विधायकों ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने आरोप लगाया कि नए राज्यपाल भी राजनीतिक दबाव में हैं। इस पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजभवन.. सरकार के निर्देश के अनुसार नहीं चलता।

यह भी पढ़ें : मंगल और शनि ने मिलकर बनाया नवपंचम राजयोग, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते 

New war on reservation :  76 फीसदी आरक्षण के अटकने से आदिवासी वर्ग में बड़ा असंतोष है। राजनीति दल ये जानते हैं कि आदिवासियों को साथ लिए बिना चुनाव की मझधार पार नहीं लग सकती। लिहाजा बीजेपी आदिवासी बहुल सरगुजा और बस्तर पर खास ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को बस्तर दौरे पर आने वाले हैं। कांग्रेस का दावा है शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : पुलिस अधीक्षक से 10 लाख रुपए की डिमांड करने वाला आरोपी गिरफ्तार… 

New war on reservation :  एक ओर आदिवासियों पर खींचतान हो रही है तो दूसरी ओर आरक्षण बिल के अटकने से भर्तियों पर भी ग्रहण लगा हुआ है। ऐसे में आदिवासियों के साथ युवाओं की नाराजगी चुनाव में सियासी दलों को भारी पड़ सकती है। फिलहाल सबकी नजर राज्यपाल के अगले कदम पर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें