Lormi Child Kidnapping Case: 7 साल की बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, कांग्रेस ने निकाली बेटी बचाओ न्याय यात्रा, थाने में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी

7 साल की बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, No clue has been found so far about the 7-year-old girl, Congress took out Beti Bachao Nyay Yatra

Lormi Child Kidnapping Case: 7 साल की बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, कांग्रेस ने निकाली बेटी बचाओ न्याय यात्रा, थाने में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
Modified Date: April 21, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: April 20, 2025 6:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोरमी में 7 साल की बच्ची के अपहरण पर कांग्रेस ने "बेटी बचाओ न्याय यात्रा" निकाली।
  • पुलिस कार्रवाई में धीमी प्रगति पर नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
  • थाना घेराव के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, कई घायल।

लोरमी: Lormi Child Kidnapping: मुंगेली जिले के लोरमी में 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण मामले को लेकर अब सियासत गर्म हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज “बेटी बचाओ न्याय यात्रा” निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपहृत बच्ची के गांव कोसाबाड़ी से लेकर लोरमी तक पदयात्रा निकाली। उसके बाद लोरमी थाने का घेराव किया। इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की जमकर झूमाझटकी और बवाल भी देखने को मिला।

Read More : Illegal LPG Refilling Racket: राजधानी में अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट का खुलासा, 2 आरोपियों को दबोचा, मौके से 12 सिलेंडर समेत लाखों का सामान जब्त 

Lormi Child Kidnapping: दरअसल, मुंगेली जिले के 11 अप्रैल की रात करीब 2 बजे लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव में 7 साल की बच्ची का अपहरण किया गया था। मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली। कांग्रेस की इस पदयात्रा में महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने लोरमी पहुंचकर थाने का घेराव भी किया। थाना घेराव के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की भी देखने को मिली। जिसमें कई कांग्रेसियों के हाथों में चोट भी आई।

 ⁠

Read More : CG News: फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत, अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर FIR 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम लोग बेटी बचाओ न्याय यात्रा के जरिए उस बच्ची के न्याय और हक की लड़ाई के लिए निकले हैं। जिस तरह से पूरे प्रदेश में बच्चियों के साथ घटनाएं घट रही है।वो बेहद चिंताजनक है। अब देखना होगा कि बच्ची अपहरणकांड की गुत्थी आखिर कब तक सुलझती है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।