राहत भरी खबर… छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, 7 जिलों में 10 से कम संक्रमित, पूरे प्रदेश में इतने संक्रमितों की पुष्टि

राहत भरी खबर... छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज : No corona patient was found in 4 districts of Chhattisgarh

राहत भरी खबर… छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, 7 जिलों में 10 से कम संक्रमित, पूरे प्रदेश में इतने संक्रमितों की पुष्टि

485 corona patients

Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 13, 2022 10:01 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज प्रदेश में कुल 579 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 860 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 5 संक्रमितों की मौत हो गई।

Read more : दिल्ली में कल से खुलेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, पैरेंट्स ने बस सुविधा समेत इन बातों को लेकर जताई चिंता 

जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 579 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 7909 पर आ गया है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 3.38 प्रतिशत है।

 ⁠

Read more : मेगा ऑक्शन दूसरा दिन हुआ समाप्त, जानिए किन खिलाड़ियों पर बरसे कितने पैसे, कौन रहा अनसोल्ड

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 56
दुर्ग – 53
राजनांदगांव – 17
बालोद – 06
बेमेतरा – 02
कबीरधाम – 18
धमतरी – 38
बलौदाबाजार – 00
महासमुंद – 10
गरियाबंद – 04
बिलासपुर – 33
रायगढ़ – 28
कोरबा – 38
जांजगीर – 18
मुंगेली – 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 11
सरगुजा – 41
कोरिया – 01
सूरजपुर – 45
बलरामपुर – 62
जशपुर – 13
बस्तर – 11
कोंडागांव – 00
दंतेवाड़ा – 04
सुकमा – 00
कांकेर – 19
नारायणपुर – 00
बीजापुर – 49


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।