दिवाली पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से नहीं लिया जाएगा शुल्क, CM बघेल ने आम जनता से स्थानीय सामग्री खरीदने की अपील | No fee will be charged from potters, self-help groups, small artisans on Diwali, CM Baghel

दिवाली पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से नहीं लिया जाएगा शुल्क, CM बघेल ने आम जनता से स्थानीय सामग्री खरीदने की अपील

दिवाली पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से नहीं लिया जाएगा शुल्क, सीएम बघेल ने आम जनता से स्थानीय सामग्री खरीदने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : October 25, 2021/6:41 pm IST

रायपुर, 25 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के अवसर पर कुम्हारों, स्व सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लेने और उन्हें पूर्ण सहयोग और समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

read more: प्रदेश के तीन जिलों से तीन अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्रवाई

ज्ञातव्य है कि इन लोगों द्वारा दीपावली के मौके के लिए विशेष रुप से तैयार की गई सामग्रियों की बिक्री के लिए स्टॉल, दुकानें लगाई जाती हैं। कुम्हार द्वारा दीये, दीप, मूर्तियों, स्व-सहायता समूहों और छोटे कारीगरों द्वारा अनेक सजावटी सामग्री सहित अपने तैयार उत्पादों की बिक्री की जाती है।

read more: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 38 फीसदी बढ़ा

इन लोगों पर कोई आर्थिक बोझा न पड़े और वे लोग सुविधाजनक रूप से सामग्रियों का विक्रय कर सकें, इसलिए मुख्यमंत्री ने इन लोगों को पूर्ण सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज लखनऊ प्रवास पर रवाना होने के पहले ये आदेश जारी किए।

मुख्यमंत्री बघेल ने इसी कड़ी में आम जनता से भी यह अपील की है कि वे दीपावली के मौके पर स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार सामग्रियां क्रय कर उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल करने की पहल करें।

 
Flowers