Guru Ghasidas Jayanti: बाबा गुरुघासीदास की 269वीं जयंती आज, सेतगंगा पहुंचे मुख्यमंत्री साय, बड़े आयोजन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंगेली जिले के सेतगंगा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास की 269वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
guru ghasidas jayanti/ image source: IBC24
- CM साय सेतगंगा गांव पहुंचे
- बाबा गुरुघासीदास के 269वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए
- डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री खुशवंत साहेब भी मौजूद
Guru Ghasidas Jayanti: मुंगेली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंगेली जिले के सेतगंगा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास की 269वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
बाबा गुरुघासीदास के 269वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाबा गुरुघासीदास के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को नमन करते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और मानव समानता का संदेश आज भी समाज को दिशा देता है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में अनुयायी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बाबा गुरुघासीदास के बताए मार्ग पर चलने और समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और समानता को मजबूत करने का आह्वान किया।
Live :- बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम,सेतगंगा https://t.co/61SUvWJafz
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 18, 2025
डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री खुशवंत साहेब भी मौजूद
Guru Ghasidas Jayanti: इस अवसर पर डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री खुशवंत साहेब भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही विधायक पुन्नू लाल मोहले, सुशांत शुक्ला और भावना वोहरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जनप्रतिनिधियों ने बाबा गुरुघासीदास के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
Guru Ghasidas Jayanti: कार्यक्रम के दौरान भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिससे पूरा माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नजर आया। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था की गई थी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Facebook



