अब अलग-अलग संभागों में होगी BJP मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक, प्रदेश सरकार को घेरने लाए जाएंगे प्रस्ताव

Now BJP Front-Cells meeting will be held in different divisions

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 29, 2021 11:47 pm IST

रायपुरः छ्त्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ की दूसरी कार्यसमिति की बैठक अलग-अलग संभाग में होगी । भाजपा महिला मोर्चा ने तो इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने बताया कि उनकी कार्यसमिति की दूसरी बैठक 16 नवंबर को सूरजपुर में होगी।

read more : कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने के अंदर ही करने लगा गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस बैठक में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन को आमंत्रित किया गया है। बैठक में पिछली कार्यसिमिति में लिए गए निर्णय की समीक्षा होगी और नया राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा । मोर्चा की पहली कार्यसमिति की बैठक में शराबबंदी और प्रदेश में महिलाओं और युवतियों पर बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

 ⁠

read more : बस्तर के मांझियों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके से की मुलाकात, धर्मांतरण को रोकने सख्त कानून बनाने का किया अनुरोध 

दूसरी कार्यसमिति की बैठक में कौन-कौन से राजनीतिक प्रस्ताव लाए जा सकते हैं इस पर चर्चा करने जल्द बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक होगी । कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि बीजेपी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले वो जनता तो दूर अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं कर पा रही।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।