Raipur News : अब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन करेगा माना में बनी बिल्डिंग का मेंटेनेंस, विधानसभा की कमेटी ने निरीक्षण के बाद लिया निर्णय
Raipur News : रायपुर के माना में बनाई गई पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की बिल्डिंग का मेंटेनेंस अब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन करेगा।
Raipur News
रायपुर : Raipur News : रायपुर के माना में बनाई गई पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की बिल्डिंग का मेंटेनेंस अब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन करेगा। विधानसभा की कमेटी ने निरीक्षण के बाद ये निर्णय लिया है। विधानसभा की सार्वजनिक उपकरण समिति के पास यह प्रकरण आया था। माना में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने पुलिस वालों के 1955 में 4 ब्लॉक बनाए थे जिसमें बहुत से पुलिस वालों के परिवार रह रहे हैं लेकिन उसका मेंटेनेंस ना तो हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है नहीं पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा।
Raipur News : इसकी शिकायत मिलने पर विधानसभा की सार्वजनिक उपकरण समिति ने आज इन फ्लैट का निरीक्षण किया। कमेटी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि विधानसभा की समिति ने अनुशंसा की थी इसका मेंटेनेंस किया जाए। 20 लाख रुपए का बजट प्रावधान बताया गया है।
Raipur News : उन्होंने बताया कि शुरू से ही यहां रहने वाले खुद इसका मेंटेनेंस कर रहे हैं। धनेंद्र साहू ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम समिति के समक्ष यह मामला आया है 95 में भवन बनाया गया था, बना कर छोड़ दिया गया है। अब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को इसकी जवाबदारी दी गई है निरीक्षण के दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Facebook



