अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO दफ्तर के चक्कर, घर बैठे ही होंगे लाइसेंस से संबंधित ये काम

अब नहीं लगाने होंगे RTO दफ्तर के चक्कर, घर बैठे ही होंगे लाइसेंस से संबंधित ये काम Now you can get this work related to license done sitting at home

अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO दफ्तर के चक्कर, घर बैठे ही होंगे लाइसेंस से संबंधित ये काम
Modified Date: June 23, 2023 / 03:49 pm IST
Published Date: June 23, 2023 3:49 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण पता परिवर्तन या लाइसेंस संबंधी अन्य कामों के लिए अब परिवहऩ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन करने पर सॉफ़्टवेयर के जरिए ये स्वतः अप्रूवल हो जायेगा। इसके बाद आवेदक के पास एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

Read More : 2019 की तर्ज पर विपक्ष फिर लड़ेगा 2024 लोकसभा का चुनाव? महाबैठक में होगा निर्णायक फैसला 

परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 06 सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म हो गई हैं। आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आम जनता घर बैठे या परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से इन 06 सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराना, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराना, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाना, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर कराना शामिल है।

 ⁠

Read More : BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि परिवहन सुविधा केंद्रों के माध्यम से जनता को दी जा रही सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। विधिक कार्यों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का एक्सट्रैक्ट प्राप्त करने, किसी क्लास ऑफ़ व्हीकल के ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है। अब ये सभी कार्य घर से या परिवहन सुविधा केंद्र से किए जा सकेंगे। बिना कार्यालय आये इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा। परिवहन आयुक्त ने बताया कि आधार एथेंटेकेशन के द्वारा आवेदन कर ऑटो अप्रूवल की सुविधा का लाभ उठाने के लिये आवेदक के पास आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आधार की जानकारी को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा जो आवेदक स्वयं ओटीपी के माध्यम से कर सकता है या किसी भी निकट परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक देकर भी कर सकता है। आधार ऑथेंटिकेशन के तहत आवेदन करने से आवेदक को दस्तावेज अपलोड करने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि आधार से समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।